“देशभक्ति की मिसाल नीरा आर्य पर बनी फिल्म प्रदर्शित, निर्देशक सावन वर्मा को मिला “वीरांगना सम्मान”
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] देश की आज़ादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाली महान स्वतंत्रता सेनानी नीरा आर्य के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन प्रधानमंत्री संग्रहालय में किया गया। इस प्रेरणादायक फिल्म को फिल्म डिवीजन (भारत सरकार) द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसके निर्देशक हैं श्री सावन वर्मा।

यह फिल्म मधु धामा द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है, जो नीरा आर्य के अद्वितीय बलिदान और देशभक्ति को दर्शाती है। नीरा आर्य, आज़ाद हिंद फौज की पहली महिला जासूस थीं, जिन्होंने अपने सुहाग की आहुति देकर देश की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने पति को स्वयं गोली मार दी क्योंकि वह अंग्रेज़ों की ओर से काम करता था। इस कृत्य के लिए उन्हें काला पानी की सज़ा दी गई थी।

जेल से रिहाई के बाद नीरा आर्य ने हैदराबाद में गुमनामी का जीवन व्यतीत किया, लेकिन देशभक्ति की भावना उनके जीवन में हमेशा बनी रही। उन्होंने 26 जुलाई 1998 को हैदराबाद में अंतिम सांस ली।

निर्देशक सावन वर्मा को उनके सराहनीय कार्य के लिए आगामी 26 जनवरी 2025 को खेकड़ा, बागपत में आयोजित एक कार्यक्रम में “वीरांगना नीरा आर्य सम्मान” से सम्मानित किए गए निर्देशक सावन वर्मा ।

गौरतलब है कि सावन वर्मा की दो अन्य फिल्मों को एनसीईआरटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के अंतर्गत स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है। कक्षा 6 में “आर्य पुत्री” और कक्षा 8 में “रामप्रसाद बिस्मिल” फिल्म को लेखन कौशल (Writing Skill) के अध्याय में पढ़ाया जा रहा है।
नीरा आर्य की यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रेरणा देती है।

