नेशनल हाईवे और टोल प्लाजा अधिकारियों के साथ बैठक में बनाई सुरक्षा की व्यापक रणनीति…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर तेजी से दौड़ती जिंदगी के बीच सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी एक गंभीर खतरा बन चुकी है। इसे रोकने के लिए बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एक अहम और प्रशंसनीय पहल की है। उन्होंने नेशनल हाईवे और टोल प्लाजा अधिकारियों के साथ बैठक कर मवेशियों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु व्यापक रणनीति बनाई है। इमरजेंसी टीम और काऊ कैचर होंगे तैनात। एसएसपी ने निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे पर मवेशियों के विचरण वाले स्थलों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। इसके लिए 1033 पेट्रोलिंग, काऊ कैचर वाहनों और टोल प्लाजा प्रबंधन की समन्वित इमरजेंसी टीम का गठन किया जाएगा, जो मवेशियों को तुरंत हटाकर गौशालाओं तक पहुंचाएगी।
दुर्घटना के समय त्वरित उपचार
सड़क हादसों में घायल मवेशियों के लिए NHAI द्वारा उपलब्ध एंबुलेंस और पैरामेडिकल टीम को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए। पशु कल्याण समिति और गौ माता सेवा समिति के साथ मिलकर मवेशियों की देखरेख और उपचार पर भी विशेष ज़ोर दिया गया। अवैध पार्किंग और ओवरस्पीडिंग पर सख्ती मवेशियों के साथ-साथ एसएसपी ने हाईवे किनारे अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों, ढाबों और दुकानों के पास बेतरतीब पार्किंग पर भी आईटीएमएस के माध्यम से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, तेज गति वाले वाहनों पर नज़र रखने के लिए स्पीड डिटेक्टर कैमरों और स्पीड लिमिट बोर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी रखी गई।
मवेशी मालिकों को भी दी चेतावनी

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी दुर्घटना में मवेशी के कारण मानवीय क्षति होती है, तो मवेशियों को खुला छोड़ने वाले मालिक भी जिम्मेदार माने जाएंगे। पूर्व में भी कलेक्टर एवं एसएसपी द्वारा मवेशियों की निगरानी हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
निगरानी और तकनीकी उपाय
सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए मवेशियों के ब्लैक स्पॉट्स की निगरानी, वालंटियर नियुक्ति और इन स्थानों को मवेशी मुक्त बनाए रखने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे।
सुरक्षित सड़कें, जीवन की रक्षा
एसएसपी रजनेश सिंह की इस पहल को सड़क सुरक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। उनका लक्ष्य है कि सड़कों को न केवल तेज रफ्तार से सुरक्षित किया जाए, बल्कि इंसान और पशु दोनों की जान की हिफ़ाज़त सुनिश्चित की जा सके।
यातायात पुलिस बिलासपुर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, मवेशियों को सड़कों से दूर रखें और सुरक्षित आवागमन के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

मीटिंग में प्रमुख अधिकारी:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, NHAI के डिप्टी डायरेक्टर राजेश्वर, चारों टोल प्लाजा के प्रबंधकगण व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
मौजूद रहे।

