
एस.पी भोजराम पटेल की कुशल पुलिसिंग मॉनिटरिंग से मिली बड़ी सफलता…
46 गुमशुदा लोगों की सकुशल वापसी परिजनों की आंखों में लौटी खुशियां…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज} छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए गए “ऑपरेशन तलाश” ने वह कर दिखाया, जो एक मिशन और उम्मीद दोनों था। जून माह में संचालित इस विशेष अभियान के तहत कुल 46 गुमशुदा व्यक्तियों को सफलतापूर्वक खोजकर परिजनों से मिलवाया गया, जिससे जिले में एक नई मिसाल कायम हुई।
इस अभूतपूर्व अभियान में 02 बालक, 04 बालिकाएं, 29 महिलाएं और 11 पुरुष विभिन्न जिलों और राज्यों से बरामद किए गए। ये सभी अपने घर-परिवार से बिछुड़ चुके थे और अनजान परिस्थितियों में दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। परंतु मुंगेली पुलिस की सतर्कता, समर्पण और मानवीय संवेदनशीलता ने उन्हें फिर से उनके अपनों से मिलवा दिया।
एसपी भोजराम पटेल द्वारा जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे कि गुम इंसानों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर उन्हें शीघ्र खोजा जाए। इस आदेश के तहत 01 जून से 30 जून 2025 तक जिलेभर में सघन खोज अभियान चलाया गया।
इस दौरान न केवल मुंगेली के भीतर बल्कि तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से भी खोजबीन कर गुमशुदा लोगों को ढूंढ़ निकाला गया। बरामद लोगों को उनके परिजनों को सौंपते समय भावनात्मक दृश्य देखने को मिले कहीं आंसू थे, कहीं सुकून और कहीं अंतहीन धन्यवाद।
इस मानवीय पहल और उल्लेखनीय सफलता पर जिलेवासियों ने मुंगेली पुलिस और विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को दिल से धन्यवाद दिया है। ऑपरेशन तलाश न केवल पुलिस की कार्यकुशलता का प्रतीक है, बल्कि यह विश्वास और भरोसे की एक नयी इबारत भी है, कि जब पुलिस वर्दी में
संवेदनशीलता और संकल्प साथ चले, तो असंभव कुछ भी नहीं। ज्ञात हो कि मुंगेली पुलिस ने “ऑपरेशन तलाश” की 01 जून से शुरू की वही 30 जून 2025 इस कार्रवाई में गुमशुदा-:
46 व्यक्ति बरामद हुए जिसमें
(2 बालक, 4 बालिकाएं, 29 महिलाएं, 11 पुरुष)
बरामदगी छत्तीसगढ़ समेत 6 अन्य राज्यों से
गुमशुदा व्यक्तियों को शीघ्र खोजकर परिजनों से मिलाने पर परिजनों की खुशी और पुलिस पर बढ़ा जनविश्वास
मुंगेली पुलिस की यह सफलता आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए एक प्रेरणा बनेगी।