
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग बिलासपुर ने एक अहम सफलता हासिल की है। आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े के निर्देश पर, कलेक्टर संजय अग्रवाल व प्रभारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में निषिद्ध विदेशी शराब के जखीरे के साथ एक आरोपी को धर दबोचा गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ. समीर मिश्रा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में विभाग की टीम ने 06 जुलाई 2025 को दबिश देते हुए एक व्यक्ति को नॉन ड्यूटी पेड शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी मदनलाल मनहर (उम्र 55 वर्ष), निवासी बिलासपुर, के कब्जे से तेलंगाना, मध्यप्रदेश और डिफेंस सर्विस के लिए चिह्नित कुल 14 बोतल विदेशी शराब (Blender’s Pride) बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 10.5 लीटर पाई गई।
इन शराब बोतलों पर स्पष्ट रूप से लिखा था – “For Sale in Telangana”, “For Sale in Madhya Pradesh”, और “For Defence Service Use Only”, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य में वैध रूप से विक्रय के लिए प्रतिबंधित हैं।
अभियुक्त के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(1)(ख), 34(2), 59(क) एवं 36 के तहत अपराध दर्ज कर, उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इस तगड़ी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ. समीर मिश्रा के साथ आबकारी उप निरीक्षक ऐश्वर्या मिंज, मुख्य आरक्षक वीरभद्र जैसवाल, आरक्षक नवनीत पांडेय, नरेश, रामेश्वर, तथा वाहन चालक दीपक की सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी विभाग की जन अपील
दें अवैध शराब की सूचना…
शराब माफिया के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए आबकारी विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब की बिक्री या तस्करी की सूचना हो, तो तत्काल संबंधित विभाग या अधिकारी को अवगत कराएं।
आबकारी विभाग की यह मुहिम आगे भी पूरे जिले में सख्ती से जारी रहेगी। “अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जन सहयोग
से ही सफल होगा।