स्वर्गीय श्रीमती ईश्वरी देवी मेहरचंदानी के नेत्रदान ने दो ज़िंदगियों में भर दिया उजाला…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] “मरणोपरांत भी जीवन का प्रकाश फैलाया जा सकता है” इस पावन सोच को साकार कर दिखाया सिंधी कॉलोनी की स्वर्गीय श्रीमती ईश्वरी देवी मेहरचंदानी ने, जिनके नेत्रदान से दो जरूरतमंद लोगों की दुनिया रोशन हो गई।
सोमवार सुबह उनका आकस्मिक निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भी उनके परिजनों ने एक प्रेरणास्पद निर्णय लिया। उनके पुत्र रमेश, राजकुमार, मनोहर, चन्द्रपाल व प्रेम ने नेत्रदान हेतु हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया। तत्पश्चात, हैंड्स ग्रुप की टीम, सिम्स के डॉ. अन्नू तोमर व नेत्रदान सलाहकार धर्मेन्द्र देवांगन के साथ तत्काल उनके निवास स्थान पहुँची और सफल नेत्रदान की प्रक्रिया को सम्पन्न किया। यह कदम समाज के लिए एक मिसाल है। आज भी हजारों लोग, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं, नेत्रज्योति के लिए इंतज़ार कर रहे हैं। अगर अधिक से अधिक लोग नेत्रदान को अपनाएं, तो अनगिनत ज़िंदगियों में उजाला भरा जा सकता है।
आपके एक निर्णय से किसी की पूरी दुनिया रोशन हो सकती है। नेत्रदान करें… जीवन के बाद भी किसी का जीवन संवारें।
“नेत्रदान एक ऐसा उपहार जो मृत्यु के बाद भी अमर हो जाता है।”

