6 से 8 जुलाई तक 11 जगहों पर सघन छापामार कार्रवाई…! 09 आरोपी गिरफ़्तार
भेजे गए जेल…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] जिले में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए आबकारी विभाग बिलासपुर ने 6 से 8 जुलाई 2024 के बीच जिले के अलग-अलग स्थानों पर सघन छापामार कार्रवाई कर शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया।

यह समन्वित अभियान आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े के निर्देश, कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें कोटा, सीपत, बिल्हा, तखतपुर और मस्तूरी वृत्त के कई गांवों में दबिश दी गई।
मुख्य आँकड़े: कुल छापे : 11 कायम प्रकरण : 11

गिरफ्तार आरोपी : 09
जप्त शराब : 192.28 लीटर (15.28 लीटर देशी, 162 लीटर महुआ शराब)
महुआ लहान : 285 किलो
धारा : छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 59(क) के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी…
1. महादेव धनवर (हरदाडीह, थाना सीपत) – 8.5 लीटर महुआ शराब
2. अजय सोनी (राजकिशोर नगर, सरकंडा) – 44 नग देशी प्लेन शराब (7.92 लीटर)
3. संजू यादव (लिंगियाडीह, सरकंडा) – 42 नग देशी प्लेन शराब (7.56 लीटर)
4. पार्थ जांगड़े (टिकरी, मस्तूरी) – 7.5 लीटर महुआ
5. रामप्रसाद (पण्डाकापा) – 9 लीटर महुआ व 60 किलो लहान
6. नंदलाल वर्मा (जलसो, रतनपुर) – 10 लीटर महुआ
7. रावेन्द्र वर्मा (सेमरताल, रतनपुर) – 10 लीटर महुआ
8. परमानंद नेरसा (सेवार, चकरभाठा) – 9 लीटर महुआ
9. रवि विश्वकर्मा (विद्यादिह, मस्तूरी) – 7

लीटर महुआ विशेष बरामदगी…
कपसिया खुर्द (कोटा) – 60 लीटर लावारिस महुआ शराब व 225 किलो महुआ लहान
तालाब किनारे, जलसो (रतनपुर) 55 लीटर महुआ शराब इन मामलों की जांच जारी है।
टीम का सराहनीय योगदान रहा….
सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर (तखतपुर), छबि पटेल (बिल्हा)
उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ल (कोटा), भूपेंद्र जामरे (सीपत), ऐश्वर्या मिंज (मस्तूरी) कार्रवाई में
विशेष सहयोग रहा…
जनक राम, जगत, जयशंकर, कमलेश, राजेश यादव, अनिल पांडेय, कल्याण कहरा, वीरभद्र जायसवाल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, श्रीकांत राठौर, गौरव स्वर्णकार
ड्राइवर सहयोग: ललित सिंह, जितेंद्र शर्मा, संदीप खलखो
बड़ी जब्ती अलग प्रकरण:
ग्राम रिस्दा में सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा ने मदनलाल मनहर से 10.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की, जो कि मध्य प्रदेश राज्य से लाई गई थी। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई बिलासपुर आबकारी विभाग की सख्त और सतर्क कार्यशैली का प्रमाण है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जिले में अवैध शराब कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन की यह मुहिम आगे भी जारी रहने की संभावना है।

