निरंतर बारिश के चलते अव्यवस्था से आम जनता की दिक्कतों पर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने सरकार पर किया तगड़ा प्रहार…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बारिश की पहली ही फुहारों में बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे बिलासपुर शहर में अब सियासी गर्मी भी तेज हो गई है। शहर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने मौजूदा भाजपा विधायक अमर अग्रवाल और महापौर पूजा विधानी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “शहर पानी में डूब रहा है, लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन विधायक म्यूट मोड में हैं।”
शैलेश पांडे ने शहर की बदहाली का जिम्मेदार सीधे भाजपा शासन को ठहराया। उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ आश्वासन, वादे और घोषणाएं हुए हैं, धरातल पर काम शून्य है। “अमर अग्रवाल ने कहा था 15 दिन में अपराध खत्म करेंगे, लेकिन अब हर दिन कहीं लूट, कहीं चाकूबाजी,कहीं चोरी हो रही है। शहर
अपराध और अव्यवस्था की गिरफ्त में है और
विधायक चुप हैं”- शैलेश पांडे
बाढ़ पर हमला, महापौर पर सवाल…
पूर्व विधायक ने नगर निगम पर भी जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि नालों की सफाई नहीं हुई, जल निकासी की कोई योजना नहीं बनी, और नतीजा यह है कि शहर के कई वार्डों में पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है। लोगों के पास पीने का साफ पानी नहीं है, और गंदे पानी से बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
“महापौर पूजा विधानी ने वादा किया था हरियाली और शुद्ध पेयजल का, लेकिन शहर को जलभराव और कचरे का गढ़ बना दिया।”
विकास के नाम पर झूठी घोषणाएं...
शैलेश पांडे ने कहा कि भाजपा शासन में शुरू किए गए सारे विकास कार्य अधर में लटके हैं। अरपा नदी सौंदर्यीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़कों और नालियों का काम। हर मोर्चे पर नगर निगम और विधायक की विफलता साफ दिखती है। 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, 20 साल तक अमर अग्रवाल विधायक रहे लेकिन नतीजा क्या? शहर की सड़कों पर पानी, गंदगी
और अंधेरा। अब जब विधायक सरकार में नहीं
हैं, तो उनकी प्रशासन पर कोई पकड़ भी नहीं दिखती। जनता पूछ रही है सवाल
पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि शहर की जनता अब सवाल कर रही है। महापौर को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली जनता अब विकास कार्यों की मांग पर खुद को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने मांग की कि,
कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुए अधूरे कार्य फिर से चालू किए जाएं।
जलभराव से राहत के लिए नगर निगम तत्काल एक्शन ले…
अपराध नियंत्रण, नाली सफाई, और पीने के पानी के मुद्दे पर ठोस कार्य योजना बने
शैलेश पांडे का यह बयान सिर्फ राजनीतिक हमला नहीं बल्कि बिलासपुर की दुर्दशा पर जनता की पीड़ा का भी स्वर बन चुका है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विधायक अमर अग्रवाल और महापौर पूजा विधानी इस गंभीर आरोप और ज़मीनी हालात पर कब तक चुप्पी साधे रहते हैं, या कोई ठोस कार्रवाई होती भी है या नहीं।
बिलासपुर की जनता अब सिर्फ वादे नहीं, परिणाम देखना चाहती है।
जलभराव और अपराध की गिरफ्त में शहर
जवाबदेही किसकी…?

