घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई हथियार व अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज} बिलासपुर शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने सिरगिट्टी पुलिस ने बीती रात औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दबिश देकर असामाजिक तत्वों पर करारा प्रहार किया। यह विशेष अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा जैसे संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर एकसाथ दबिश दी गई।
अभियान के दौरान 10 बदमाशों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से कई पर पहले से गिरफ्तारी वारंट लंबित थे और कुछ को संदिग्ध अवस्था में रात में घूमते पाया गया।

पुलिस ने दबिश के दौरान घातक हथियार और अवैध शराब भी जब्त की है। एक युवक के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम और दो युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कुछ बदमाश पुलिस दबिश की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी…
1. रोशन मांडवी निगरानी बदमाश
2. जावेद खान गिरफ्तारी वारंट
3. पनदीप गिरफ्तारी वारंट
4. अभिषेक कश्यप गिरफ्तारी वारंट
5. जवाहर बोर्ड अवैध शराब बेचने पर कार्रवाई
6. मनीष कांति आर्म्स एक्ट
7. अभिषेक कुर्रे आर्म्स एक्ट
8. अजीत कुशवाहा संदिग्ध अवस्था
9. निखिल कुशवाह संदिग्ध अवस्था
10. एक अन्य रोशन मांडवी गिरफ्तारी वारंट (दूसरे पते पर)
थाना सिरगिट्टी की कार्यकुशलता ने असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा कर दिया है। इस सुनियोजित कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि बिलासपुर पुलिस अब अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने के मूड में नहीं है।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की योजनाबद्ध कार्रवाइयां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
थाना सिरगिट्टी की तत्परता और सटीक रणनीति ने एक बार फिर साबित किया कि अपराध चाहे जितना पुराना या शातिर क्यों न हो, कानून का शिकंजा उससे कहीं ज्यादा मजबूत है।

