35 लाख के गांजे की बड़ी खेप सहित एमपी के दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार…!
बिलासपुर {जनहित न्यूज़} बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “प्रहार” के तहत एक और बड़ी कामयाबी दर्ज की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व और सतर्क निगरानी में थाना तोरवा एवं ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) की संयुक्त टीम ने 284 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को दबोच लिया। बरामद सामग्री की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। पूरी प्लानिंग को धराशायी किया,पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद मारुति अर्टिगा (CG 04 OC 4577) में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 जुलाई की रात को जगमल चौक, तोरवा में घेराबंदी की गई। वाहन की तलाशी में 284 पैकेट गांजा (284 किलो) बरामद हुआ, जिसे चतुराई से ब्राउन टेप में लपेटकर छिपाया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू (26) निवासी मंडला (म.प्र.) और नयन कुमार (25) निवासी घनसौर, सिवनी (म.प्र.) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में खपाने की योजना थी।

हाई-टेक संसाधनों का इस्तेमाल, साइबर सेल की पैनी नजर
आरोपियों के पास से एक सफेद कार, दो एंड्रॉइड मोबाइल और एक आईफोन भी जब्त किया गया है। NDPS Act की धारा 20(बी)(2)(C) के तहत थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25 पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क, वित्तीय लेनदेन, और अन्य सहयोगियों की कड़ियों को खंगाल रही है, जिससे पूरे सिंडिकेट का भंडाफोड़ हो सके।

ऑपरेशन में शामिल रही ये टीम, मिला SSP से सराहना
इस प्रभावशाली कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण व ACCU) अनुज कुमार, CSP निमितेश सिंह, इंस्पेक्टर अजरउद्दीन, SI कमल नारायण शर्मा, सउनि भरत राठौर, प्र.आर. राहुल सिंह, आतिश पारिक, उमाशंकर राठौर, सिद्धार्थ पांडेय, विकास राम, प्रशांत सिंह, प्रेम सूर्यवंशी, अविनाश कश्यप, महादेव कुजुर, रवि यादव, अजय शर्मा, रंजीत खरे, समर बहादुर सिंह एवं सरफराज खान ने अहम भूमिका निभाई।
एसएसपी रजनेश सिंह ने टीम की तत्परता और समन्वय की सराहना करते हुए उन्हें उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि बिलासपुर में नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

