चालान के साथ ड्राइविंग लाईसेंस निरस्त करने आर.टी.ओ. को भेजा प्रतिवेदन…
यातायात पुलिस की अपील सड़क पर शांति व्यवस्था के साथ नियमों का करें पालन…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर शहर की सड़कों को स्टंट का मंच समझने वालों को अब संभलने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ रसूखदार युवक खतरनाक अंदाज में कार दौड़ाते, कट मारते और लहराते हुए दिखाई दिए। इस दृश्य ने हर जिम्मेदार नागरिक को चिंतित कर दिया और पुलिस को चेताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे के निर्देशन में त्वरित संज्ञान लेते हुए रतनपुर रोड पर इंटरसेप्टर टीम ने इन सभी 6 वाहनों को रोककर प्रत्येक चालक पर ₹2000 का चालान किया और लाइसेंस निलंबन हेतु आरटीओ को रिपोर्ट भेज दी गई।

यह सिर्फ चालान नहीं, एक सख्त संदेश है:
सड़कें स्टंट के लिए नहीं होतीं। लापरवाही, सिर्फ लाइसेंस नहीं छीनती, जिंदगियां भी ले सकती है। यह संदेश बिलासपुर पुलिस का नहीं, पूरे समाज की सुरक्षा का प्रतीक है।
यातायात पुलिस की अपील हर चालक
जिम्मेदार बने, ट्रफिक नियमों को अपनाएं
और स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
अगली बार वायरल वीडियो नहीं, शायद कोई दुर्घटना वायरल हो और तब बहुत देर हो जाएगी। नियम तोड़ने वालों से साफ चेतावनी अगली बार चालान नहीं, लाइसेंस रद्द और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को अब ‘मजाक’ नहीं, अपराध माना जाएगा। यातायात पुलिस बिलासपुर का अभियान “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के तहत जागरूकता, सख्ती और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

