ठाकुर देव मंदिर में प्रवेश से रोके जाने पर समाज ने जताया आक्रोश-:
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मांग समाज बिलासपुर के सदस्यों ने रविवार को नगर विधायक अमर अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर एक गंभीर मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा। समाज का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 33, फज़ल बाड़ा, गांधी नगर स्थित ठाकुर देव मंदिर में उन्हें पूर्व पार्षद राम मोहन सोनी द्वारा जबरन सामाजिक कार्यक्रमों और धार्मिक गतिविधियों से रोका जा रहा है। जबकि यह मंदिर वर्षों से समाज के पूर्वजों के धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र रहा है।
समाजजनों ने बताया कि ठाकुर देव मंदिर एक सार्वजनिक स्थल है, जहां वे दशकों से पूजा-अर्चना, सामूहिक आयोजन, वार्षिक पूजा, एवं बैठकों का आयोजन करते आ रहे हैं। मंदिर की देखरेख और सेवा में समाजजन सदैव सहभागी रहे हैं। बावजूद इसके, विगत कुछ दिनों से राम मोहन सोनी द्वारा मंदिर को “निजी संपत्ति” बताते हुए समाज को प्रवेश करने और कोई भी सामाजिक आयोजन करने से मना किया जा रहा है। मोहल्ले के अन्य नागरिकों ने भी इस बात की पुष्टि की कि मंदिर सार्वजनिक है और उसमें समाज के लोगों को रोकना पूर्णतः अनुचित है।
मांग समाज ने विधायक से निवेदन किया कि इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाए और समाज को ठाकुर देव मंदिर में पुनः यथावत धार्मिक व सामाजिक गतिविधियाँ करने की अनुमति दिलाई जाए।
साथ ही, समाज ने विधायक को रपटा पार स्थित उस सामुदायिक भवन की दुर्दशा से भी अवगत कराया जो वर्ष 2016-17 में विधायक द्वारा समाज को भेंट किया गया था। समाज का कहना है कि वर्तमान में उस भवन में केवल एक छोटा हॉल है, जबकि लेट्रीन-बाथरूम जैसी बुनियादी सुविधाओं का पूर्णतः अभाव है। विशेषकर महिलाओं को कार्यक्रमों के दौरान भवन से बाहर खुले में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

समाज ने विधायक से आग्रह किया कि भवन का निरीक्षण कर उसमें दो-चार कमरे, शौचालय व बाथरूम का निर्माण करवाया जाए ताकि भवन को वास्तव में सामाजिक उपयोग के लायक बनाया जा सके।
समाज की मुख्य माँगें इस प्रकार हैं:
1. ठाकुर देव मंदिर को सार्वजनिक घोषित कर समाज को वहां प्रवेश व आयोजन की अनुमति दिलाई जाए।
2. रपटा पार स्थित सामुदायिक भवन में आवश्यक निर्माण कार्य करवाकर उसे उपयोगी बनाया जाए।
3. समाज की महिलाओं की सुविधा हेतु भवन में शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था करवाई जाए।

समाजजनों ने भरोसा जताया कि विधायक अमर अग्रवाल, जिन्होंने हमेशा समाज के हितों का ध्यान रखा है, इस विषय में भी त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करेंगे।
ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से ज्ञानेश्वर राव कामले, ललित राव दनके, दीपक राव मानेकर,सतीश राव बवाने, राजू तायदे,किशोर कामले,रोशन राव बवाने, शेखर राव कामड़े राहुल राव कामले सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्टजन उपस्तिथ थे।

