सुनैना नायर ने शिव भजन से बांधा समा…भक्ति, मनोरंजन और उत्साह से भरा रहा महिलाओं का सावन महोत्सव-:
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सावन के रंग में रंगा देसी दिवाज़ ग्रुप का आयोजन महिलाओं के लिए उमंग और उत्साह से भरा रहा। ग्रुप की व्यवस्थापिकाएं सुनैना नायर और श्वेता पटेल के नेतृत्व में यह आयोजन शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके पश्चात सुनैना नायर ने भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इसके बाद सावन थीम पर आधारित विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गेम्स के विजेता इस प्रकार रहे।

पंचुवालटी विजेता: ज्योति द्विवेदी
हाउजी विजेताएं: वंदना बाजपेयी, गीता बरेठ, किरण रामरख्यानी
अन्य गेम्स की विजेताएं: ज्योति द्विवेदी, अलका शिवहरे, ज्योति सोनी, सीमा शर्मा, सुमिता दासगुप्ता, पिंकी कश्यप
सावन सुंदरी का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया गया, जिसमें केसर मंनचंदा को विजेता घोषित किया गया। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने सावन के पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर उल्लासपूर्वक भाग लिया। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद लिया गया।
इस मौके पर ग्रुप की यूट्यूबर सुमिता दासगुप्ता को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

अंत में आयोजिकाओं ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि ग्रुप हर महीने इस प्रकार का आयोजन करता रहेगा, जिससे महिलाओं को एक सकारात्मक और सांस्कृतिक मंच मिल सके।

