बिलासपुर पुलिस की रातभर चेकिंग अभियान में की गई कार्रवाई…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस की चौकसी तेज हो गई है। इसी कड़ी में 20 जुलाई 2025 की रात, महाराणा प्रताप चौक पर चेकिंग के दौरान एक नशे में धुत कार चालक को पकड़ा गया, जिसकी कमर में छिपाकर रखी गई एयरगन पिस्टल जब्त कर ली गई।
थाना सिरगिट्टी क्षेत्रांतर्गत चेकिंग के दौरान रायपुर की ओर से आ रही XUV 700 (CG10 BU 2504, काले रंग) को रोका गया। ब्रेथ एनालाइजर जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई।

पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके कमर से एक पिस्टलनुमा एयरगन बरामद की गई। आरोपी की पहचान अर्चित केडिया (19 वर्ष), पिता स्व. उत्तम केडिया, निवासी रामावार्ड कॉलोनी, रायपुर रोड, बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिसमें ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया। बीएनएसएस की धारा 106 के अंतर्गत एयरगन को जप्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध प्रत्येक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई-:
इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिलासपुर पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कोई ढील नहीं दे रही। शहर की सड़कों पर सुरक्षा के लिए रातभर चल रही जांच अभियान से पुलिस का सख्त रुख सामने आया है।

