आज सिरगिट्टी थाने ने दिखाया पुलिसिया हुनर…! गणेश नगर चुचुहियापारा में दी दबिश 5 अवैध शराब कारोबारियों को धर दबोचा…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस अपराध और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाए हुए है। एसएसपी सिंह की सकारात्मक सोच और “क्राइम फ्री बिलासपुर” की रणनीति अब जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में परिणाम दिखाने लगी है। CSP और थाना प्रभारियों के बीच अपराध उन्मूलन को लेकर एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार हुआ है, जिससे हर थाना क्षेत्र में सतत कार्रवाई और जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ी है।

इसी क्रम में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश नगर चुचुहियापारा में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। स्थानीय निवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी के नेतृत्व में विशेष दबिश दी गई। इस कार्रवाई में पाँच असामाजिक तत्वों को मौके से चिन्हित कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई-:

राम कुर्रे पिता हीरा कुर्रे संजय लाल पिता सेवा लाल बृजेश मिरी पिता अनजान मिरी
मूलचंद वर्मा पिता कुबेर वर्मा अमर साहू उर्फ पप्पू घोड़ी इन सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही के साथ-साथ नियमानुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है, ताकि भविष्य में क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियाँ न दोहराई जा सकें।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा लागू की गई जमीनी रणनीति थाना प्रभारियों एवं सी.एस.पी. स्तर के अधिकारियों के बीच सजगता और प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही है। अवैध गतिविधियों पर प्रहार के इस अभियान से न केवल अपराधियों में खौफ व्याप्त हो रहा है। बल्कि जनता का विश्वास भी पुलिस प्रशासन में दृढ़ हो रहा है।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान जनसुरक्षा जनविश्वास
की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो आने वाले समय में अपराधमुक्त शहर की परिकल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर है।

