न्यू रिवर व्यू रोड मामला…!
तेज़ रफ्तार कार में खतरनाक स्टंट
सिविल लाइन पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई चारों युवक गिरफ़्तार…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड की घटना पुलिस की कार्रवाई पर आधारित…सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में अब युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड से, जहां रील बनाने के शौक में चार युवक तेज़ रफ्तार कार में खतरनाक स्टंट करते पाए गए।

कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार युवक तेज़ रफ्तार में कार चलाते हुए सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी ले रहे थे। यह सब रील्स और सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरने के लिए किया जा रहा था, मगर यह स्टंट आसपास के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को हिरासत में लिया और उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत धारा 281, 3(5) बीएनएस, 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार युवक
1. लव उर्फ लक्की कुम्भकार, निवासी कपिल नगर, सरकंडा
2. अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार, निवासी एनटीपीसी क्वार्टर सीपत (वर्तमान पता – विनोबा नगर)
3. रमाशंकर कौशिक, निवासी पुराना सरकंडा
4. प्रियांशु कश्यप, निवासी माता चौरा, सरकंडा
बिलासपुर पुलिस ने इस मामले में एक सख्त संदेश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई और युवा इस खतरनाक चलन का हिस्सा न बने।
रील बनाएं, पर नियम तोड़कर नहीं ज़िंदगी रील से ज़्यादा रियल है!
बिलासपुर पुलिस का जनता से आग्रह है
यदि कहीं भी इस प्रकार का स्टंट, ट्रैफिक उल्लंघन या सड़क पर खतरा उत्पन्न करने वाली गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जनहित में जारी बिलासपुर पुलिस

