टीआई प्रदीप आर्या के नेतृत्व में रात भर चला जबरदस्त चेकिंग अभियान 12 आरोपी धराएं…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सकरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी प्रदीप आर्या की अगुवाई में थाना सकरी पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ की। अभियान के दौरान पुलिस की मुस्तैदी और रणनीतिक तरीके से की गई कार्रवाई ने असामाजिक तत्वों में खलबली मचा दी।

धारदार हथियार के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, जिसमें दो युवकों के पास से अवैध रूप से धारदार चाकू बरामद किए गए। मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी …👇

लक्की पांडे, पिता गोपाल पांडे (19), निवासी वार्ड क्रमांक 14, सकरी
साहिल खान, पिता अकरम खान (21), निवासी संतोषी नगर, रायपुर वर्तमान पता सकरी
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कसा शिकंजा
चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों से शराब पीते हुए पाए गए
12 व्यक्तियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई जिसमे…
1. राजकुमार वर्मा
2. रविशंकर साहू
3. सागर शुक्ला
4. समीर सरजाल
5. वैभव शुक्ला
6. वीरेंद्र ध्रुव
7. अशोक साहू
8. राम अवतार यादव
9. निखिल सूर्यवंशी
10. सुखदेव साहू
11. राजू साहू
12. प्रियांक अग्रवाल
थाना प्रभारी प्रदीप आर्या के कुशल नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान से क्षेत्र में एक सख्त और स्पष्ट संदेश गया है कि अपराध और अव्यवस्था को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों ने भी इस मुहिम का स्वागत करते हुए पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

अपराधियों के लिए चेतावनी, आमजन के लिए भरोसा थाना सकरी पुलिस की यह मुहिम कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और आमजन को सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

