संगीत, संस्कार और समर्पण के अदभुत संगम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में आज देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल परिसर देशप्रेम की भावना से सराबोर हो उठा जब कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने स्वर और संगीत के माध्यम से देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान को अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं डॉ. श्रीमती रतना मिश्रा, जो वर्तमान में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, राजेन्द्र नगर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। वे काव्य भारती संस्था की अध्यक्ष भी हैं और संगीत एवं संस्कृत दोनों विषयों में विशेष दक्षता रखती हैं। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निवेदिता सरकार ने मुख्य अतिथि का स्वागत ग्रीन बुके भेंट कर किया।

प्रतियोगिता में अजंता, एलोरा, नालंदा और तक्षशिला इन चारों हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंच संचालन का दायित्व निभाया अमोस सर ने, जिन्होंने पूरे आयोजन को व्यवस्थित व ऊर्जावान बनाए रखा।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा…
कनिष्ठ समूह (एकल गान)
प्रथम स्थान नालंदा हाउस की तनीषा जायसवाल
द्वितीय स्थान तक्षशिला हाउस की राशि सरकार
तृतीय स्थान
एलोरा हाउस की प्रियांशी सूर्यवंशी
कनिष्ठ समूह (समूह गीत)
प्रथम स्थान एलोरा हाउस
द्वितीय स्थान तक्षशिला हाउस
तृतीय स्थान अजंता हाउस
(एकल गान) में
प्रथम स्थान एलोरा हाउस के आशुतोष सिंह…
द्वितीय स्थान नालंदा हाउस की तनिष्का… जायसवाल
तृतीय स्थान… अजंता हाउस की ओजल चंद्रवंशी… ने प्राप्त किया।
वही वरिष्ठ समूह गान में
(समूह गीत) में
प्रथम स्थान तक्षशिला हाउस…
द्वितीय स्थान अजंता हाउस…
तृतीय स्थान नालंदा हाउस…का रहा
भावनात्मक प्रस्तुति और प्रेरक संदेश…
कार्यक्रम में प्रस्तुत गीतों ने उपस्थित श्रोताओं के मन में देशभक्ति की भावना भर दी। “चंदन है इस देश की माटी…”ए मेरे प्यारे वतन…” और “कह दे मां अब क्या देखूं…” जैसे गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया।


राशि सरकार की गायन प्रतिभा ने विशेष रूप से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने गीत के साथ-साथ संगीत का भी सुंदर संयोजन प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण संगीतमय और प्रेरणादायक हो गया। संस्कृत भाषा में प्रस्तुत गीतों ने आयोजन को एक अलग गरिमा प्रदान की।

मुख्य अतिथि डॉ. रतना मिश्रा ने बच्चों को संगीत की बारीकियों की जानकारी देते हुए बताया कि गीत केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि हमारे इतिहास, धर्म और राष्ट्र की भावना को अभिव्यक्त करने का प्रभावशाली साधन हैं।

उन्होंने फिल्म ‘काबुलीवाला’ से प्रसिद्ध गीत “ए मेरे प्यारे वतन…के संदर्भ में कई ज्ञानवर्धक बातें भी साझा कीं।
संघटन और सहयोग…

चारों हाउस के ग्रुप लीडरों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया। आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक मंच बना, बल्कि उनमें छिपी प्रतिभा को उजागर करने और देशप्रेम की भावना को प्रबल करने का माध्यम भी सिद्ध हुआ।

ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की यह प्रतियोगिता आने वाले वर्षों तक विद्यार्थियों के दिलों में एक प्रेरणादायक स्मृति बनकर अंकित रहेगी।


