बोले…
कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…!
अब बोलने का नहीं, तेजी से काम करने का वक्त है…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} जिला स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि अब वक्त केवल बैठकों या बहानों का नहीं, बल्कि जमीन पर असरदार और तेज़ी से काम करने का है। जिले के कई स्वास्थ्य सूचकांकों में पिछड़ने पर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताई और स्पष्ट कहा कि कोई भी कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वास्थ्य योजनाओं की रफ्तार पर कलेक्टर की गहरी नजर…!
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में धीमी प्रगति पर नाखुशी जताते हुए प्रतिदिन 5 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया। वर्तमान में केवल 74% लोगों के कार्ड बन पाए हैं जबकि राज्य औसत 88.2% है। इससे जिले की रैंकिंग राज्य में 33वें पायदान पर पहुँच गई है।
दगोरी पीएचसी की तारीफ, शेष अस्पतालों को प्रेरणा लेने की हिदायत
कलेक्टर ने दगोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की विशेष सराहना की, जिसने सीमित संसाधनों के बावजूद 615 मरीजों का उपचार कर 42 लाख रुपये की राशि का दावा किया। यह अन्य अस्पतालों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।

मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर दिया विशेष जोर…
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन अनिवार्य किया जाए, ताकि टीकाकरण और प्रसव उपरांत लाभ जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ उन्हें मिल सके। इसके अलावा शिशु मृत्यु दर की रिपोर्टिंग में त्रुटियों को सुधारने और पोषण पुनर्वास केंद्रों में कोई भी बेड खाली न रहने देने की सख्त हिदायत दी।
टीबी, मलेरिया और एनीमिया के खिलाफ व्यापक कार्ययोजना
क्षय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए “निक्षय मित्र” बनने की अपील करते हुए बताया गया कि फिलहाल 1,624 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं मलेरिया नियंत्रण को लेकर कोटा क्षेत्र पर विशेष नजर रखने और मच्छरदानी, मास्क्विटो रिपेलेंट की खरीद के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

चिरायु योजना के तहत बच्चों की जांच अनिवार्य
कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी और स्कूलों में डॉक्टरों की नियमित टीम भेजी जाए ताकि कोई भी बच्चा स्वास्थ्य जांच से वंचित न रहे। समय पर गंभीर बीमारी का पता लगाकर उसका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद…
इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल, सिविल सर्जन डॉ

