थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दिखाई तत्परता…वारदात को अंजाम देने के पहले ही आरोपी को धर दबोचा…भेजा जेल…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] शहर के गांधी चौक स्थित शासकीय अस्पताल के पीछे सड़क पर धारदार लोहे का चाकू लहराकर लोगों को डराने और भय का माहौल बनाने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक नग लोहे का धारदार चाकू जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को मोबाइल मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शेख इमरान उर्फ गिलू नामक युवक गांधी चौक शासकीय अस्पताल के पीछे रोड पर लोहे का धारदार चाकू लहराते हुए आने-जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।
निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को धर-दबोचा।

आरोपी गिरफ्तार-:
शेख इमरान उर्फ गिलू पिता शेख रमजान (उम्र 21 वर्ष), निवासी गली फजलबाड़ा, गांधी चौक, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर को पकड़ लिया। उसके पास से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ में जब आरोपी से चाकू रखने का वैध दस्तावेज मांगा गया, तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 373/25 दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कार्रवाई में इनका रहा सराहनीय योगदान
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद यादव, एवं हमराह स्टाफ आरक्षक गोकूल जांगड़े और धीरेन्द्र तोमर की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए संभावित खतरे को समय रहते नियंत्रित किया।
बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई इस सजग और शीघ्र कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

