पूरे शहर में बिछेगा सुरक्षा डिजिटल जाल सीसीटीवी से होगी सुरक्षा निगरानी…!
बिलासपुर{जनहित न्यूज} कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि दूरदृष्टि और जनसहयोग के बल पर शहर की तस्वीर बदली जा सकती है। स्वच्छता में बुलंदियों को छूने के बाद अब बिलासपुर अपराध-मुक्ति की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। कलेक्टर की नई अभिनव योजना पूरे शहर को सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाकर न केवल अपराध पर लगाम कसने की है, बल्कि नागरिकों की भागीदारी से एक जिम्मेदार, तकनीक-संपन्न और सुरक्षित समाज की नींव रखने का प्रयास भी है।

पूरे शहर में लगेगा सुरक्षा का डिजिटल जाल:
स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत पहले से स्थापित आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के 23 जंक्शनों और 523 कैमरों की तर्ज पर अब पूरे बिलासपुर को डिजिटल निगरानी से जोड़ा जाएगा। सबसे खास बात इस योजना का संचालन नागरिकों की एक समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
जन सहभागिता से जन सुरक्षा
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंथन कक्ष में आयोजित एक अहम बैठक में शहर के व्यापारिक, सामाजिक, शैक्षणिक और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इस जन-संचालित सुरक्षा मॉडल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा स्वच्छता की तरह अब सुरक्षा
भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
यह योजना सिर्फ तकनीकी नहीं बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक होगी।
सभी वर्गों की होगी सहभागिता
बनने वाली समिति में व्यापारी डॉक्टर, शिक्षक, युवा, समाजसेवी, टेक्निकल विशेषज्ञ और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसका काम केवल निगरानी नहीं बल्कि सुझाव, क्रियान्वयन, वित्तीय नियोजन और सुधार में भागीदारी भी होगा।

सभी संगठनों ने की प्रशंसा जताई सहमति…
बैठक में मौजूद सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने योजना की खुलकर सराहना की और सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने की दिशा में यह अभूतपूर्व पहल है और इससे आम जनता का प्रशासन पर विश्वास और भी मजबूत होगा।

निगम कमिश्नर ने बताया तकनीकी खाका…निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि पूरे शहर को एक ग्रिड से जोड़कर कैमरे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़े जाएंगे। समिति न केवल इस पूरे तंत्र का संचालन करेगी, बल्कि तकनीकी टीम और बजट से संबंधित निर्णय भी लेगी।
क्या बदलेगा इस योजना से…?
अपराध पर सख्त निगरानी, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी
यातायात और नागरिक व्यवस्था में सुधार
साक्ष्य आधारित कार्रवाई से न्यायिक प्रक्रिया सशक्त हर नागरिक की भूमिका से प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित शहर का स्मार्ट, सुरक्षित और सुसंगठित विकास यह सिर्फ एक योजना नहीं, एक जन आंदोलन है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल की यह पहल प्रशासनिक सोच से आगे बढ़कर सामूहिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक ठोस कदम है। जब हर नागरिक निगरानी और नियंत्रण की प्रक्रिया का हिस्सा बनेगा, तब बिलासपुर न केवल स्वच्छ रहेगा, बल्कि सुरक्षित, समन्वित और स्मार्ट सिटी के रूप में भी उभरेगा।

