ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे
थाना सरकंडा की पैनी नजर से नही बच पाए 15 हजार के गांजा सहित धराएं….!
बिलासपुर{जनहित न्यूज़} सरकंडा थाना क्षेत्र की मोपका चौकी से आज एक बड़ी खबर…
ये तो गजब ही हो गया… काले रंग की होंडा शाइन पर महिला-पुरुष की जोड़ी गांजा लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रही थी! मगर पुलिस की नजरें कहीं ज्यादा तेज थीं। “ऑपरेशन प्रहार” के तहत मोपका पुलिस ने इस अनोखी तस्करी का भांडाफोड़ कर दिया।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर मोपका-लगरा मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी कर जैसे ही संदिग्ध वाहन को रोका, सामने थी सवारी एक युवक और एक महिला, जिनके हाथ में नहीं, बाइक के हैंडल में टंगा था नशे का झोला। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उनके पास गांजा है और ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे।
आरोपियों की पहचान हुई

- संजय सिंह महानंद, उम्र 30 वर्ष, निवासी भाटापारा मोपका
- बिना कुर्रे, उम्र 40 वर्ष, पति स्व. दिलीप कुर्रे, निवासी भाटापारा मोपका
तलाशी में सफेद झोले के अंदर से 1.434 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये आँकी गई है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही काली होंडा शाइन बाइक (कीमत 35,000 रुपये) भी जब्त की गई। कुल ज़ब्ती 50,000 रुपये।
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि हेमंत पाटले, आरक्षक दीपक खांडेकर, आर मुरली भार्गव और महिला आरक्षक रामकुमारी धुर्वे की रही अहम भूमिका।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह नेऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों में इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(B), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
होंडा शाइन पर गांजा की डिलीवरी फिल्मी लग सकता है, पर बिलासपुर पुलिस के लिए ये एक और कामयाब ‘प्रहार’ था।

