नाबालिग छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक को सकरी पुलिस ने धर दबोचा…!
बिलासपुर{जनहित न्यूज़} बच्चों के सपनों को संवारने वाला गुरु ही जब कलंकित हो जाए, तो शिक्षा का मंदिर भी शर्मसार हो जाता है। सकरी थाना क्षेत्र के एक शासकीय विद्यालय में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक की काली करतूत सामने आई है।
प्रधान पाठक की शिकायत पर 24 अप्रैल 2025 को थाना सकरी में अपराध दर्ज किया गया। छात्राओं ने साहस दिखाते हुए बताया कि स्कूल के शिक्षक राम मूरत कौशिक (55 वर्ष) लगातार उनके साथ छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार कर रहे थे।
फरार आरोपी पर पुलिस का शिकंजा
अपराध दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया, लेकिन सकरी पुलिस ने हार नहीं मानी। लगातार निगरानी और घेराबंदी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया है।

समाज के लिए सबक यह घटना न सिर्फ विद्यालय प्रशासन बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है। बच्चों की सुरक्षा पर हर समय नजर रखना और उन्हें भरोसा दिलाना ज़रूरी है कि वे बेझिझक अपनी बात कह सकें।
कानून का संदेश साफ़ है गुरु हो या कोई और, मासूमों के साथ अपराध करने वाला कोई भी अपराधी सजा से नहीं बचेगा।

