मुंगेली पुलिस का अभियान ‘‘पहल’’ से बच्चों में बढ़ी जागरूकता, एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में 932 विद्यार्थियों ने लिया लाभ…!
मुंगेली{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘पहल’’ का सफल क्रियान्वयन लगातार जारी है। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और किशोरों को सुरक्षित भविष्य, अपराधों से बचाव और सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित करना है।
अभियान के तहत जिले के चार विद्यालयों जेसिस हायर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल और आगर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यशालाओं में कुल 932 विद्यार्थी और शिक्षक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराध से सतर्क रहने, यातायात नियमों के पालन, नशा मुक्ति, और बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। पॉक्सो एक्ट, आत्म-सुरक्षा तकनीक और अनुशासित जीवन के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।

अभियान की विशेषता रही कि बच्चों को सच्ची घटनाओं और प्रेरक कहानियों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मचारी शोभा यादव, शत्रुघ्न खुंटे, बबीता श्रीवास, तथा पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएसओ महासमुंद) ने विद्यार्थियों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।

एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि बच्चों को सही दिशा और सुरक्षा के प्रति जागरूक कर ही हम अपराधमुक्त और उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकते हैं।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

