
समाज के दबे कुचले वर्ग को न्याय दिलाने सराहनीय पहल!
10-जनवरी,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
आज हमारे देश व प्रदेश में ऐसे कई लोग है जो कि अत्याचार को जहर का घूंट भरकर बिना विरोध किये पीते आ रहे है और शायद इसी का फायदा वो लोग उठाते है जिन्होंने सफेद लिबास ओढ़े माथे पर सफेदपोश का तिलक लगा कर पूरे समाज व मानव जाति पर अत्याचार करने का ठेका ले रखा है।
यू तो हमारे देश मे भी अन्य देशों की तरह न्याय पालिका का प्रचलन है और पीड़ित को एक हद तक न्याय मिलता भी है परंतु कुछ मामले ऐसे होते है,जो कि न्याय की ड्योढ़ी तक पहुंचते ही नही फिर भला उन्हें न्याय की दरकरार क्यो होगी? या फिर किसी को भी न्याय कैसे दिलाया जा सकता है ।
आज आवश्यकता है एक ऐसे प्रयास की जो समाज व लोकलाज के भय से खामोशी से अपने ऊपर हो रहे हर अत्याचार को सहता आ रहा है और बस यही कारण है कि अत्याचारियों तथा भ्रष्टाचारियो के होंसले बुलंद होते जा रहे है।
ऐसे ही घृणित कार्यो पर अंकुश लगाने की मुहिम छेड़ी है *जनता दरबार* नगर की समाजसेवी और
आर पी आई{आ} की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उषा आफले ने एक अनूठी मुहिम के तहत एक सराहनीय पहल की है जिसमे पीड़ित व्यक्ति को त्वरीत न्याय दिलाया जा सके तथा अत्याचार से दबे कुचले एक ऐसे वर्ग को न्याय दिलाया जा सके जो कि समाज या दबंगई के भय से निरंतर अत्याचार को चुपचाप सहते आ रहा है।
श्रीमती आफले ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर हर उस व्यक्ति को न्याय दिलाने की प्रतिज्ञा ली है, जिन्हें आज तक न्याय नही मिल सका या फिर लोक लाज के भय से उन्होंने न्याय पाने की आस ही छोड़ दी है।
श्रीमती आफले ने समस्त प्रदेश वासियो से ये अपील की है कि इस मुहीम में सभी लोगों को आगे आना चाहिए ताकि समाज मे दबे कुचले वर्ग को न्याय तथा सम्मान दिलाया जा सके और अत्याचार व भ्रष्टाचार मुक्त नए भारत का निर्माण किया जा सके।

