
पुलिस की छापामार कार्यवाही में 120 नग कोडिन युक्त कफ सीरप जब्त!
10-जनवरी, 2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सिविल लाइन पुलिस ने एक ही दिन में तीन जगहों पर छापेमारी कर नशीली दवाओं के साथ चार नाबालिग व एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सनिप रात्रे ने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई के निर्देशित दिए थे।
इस पर सिविल लाइन पुलिस ने तीन टीम बनाकर कार्रवाई की। पहली टीम निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक, ओवर ब्रिज के नीचे कार्रवाई के लिए पहुंची।

ओवर ब्रिज के नीचे तीन लड़के नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे थे। टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी नाबालिग थे। उनसे 120 नग कोडिन युक्त कफ सीरप जब्त किया गया। पूछताछ पर पकड़े गए नाबालिग ने बताया कि वे यदुनंदन नगर तिफरा निवासी आशुतोष सिंघल से नशीली दवा लेकर आते हैं।
इस पर टीम ने यदुनंदन नगर में दबिश दी। इस दौरान युवक फरार हो गया। दूसरी टीम उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में कस्तूरबा नगर में दबिश दी। इस दौरान इब्राहीम अली(28 वर्ष) 30 नग कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ पकड़ा गया।
तीसरी टीम ने थाना प्रभारी सनिप रात्रे के नेतृत्व में बाजपेयी मैदान के पास कार्रवाई की। टीम ने विक्की दास मानिकपुरी (25 वर्ष) व एक नाबालिग को पकड़ा गया। युवकों के कब्जे से 90 नग कोडिन युक्त सीरप पकड़ा गया।
सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि राधाकृष्ण मंदिर लोधीपारा में गांजा बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर दबिश देकर बलिस्ठा साहू को पकड़ लिया।
पकड़ा गया युवक ओडिसा के जिला बौध स्थित बौंसुनी भुरुमाल का निवासी है। युवक शहर में गांजा खपाने ग्राहक तलाश रहा था। पुलिस ने आरोपि को 11 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

