बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सकरी थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने के लिए मशहूर थाना प्रभारी प्रदीप आर्या के नेतृत्व में पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता का परिचय दिया।
शनिवार देर शाम पुलिस ने कोटा मोड़, सकरी में राहगीरों को चाकू लहराकर डराने वाले युवक को धर-दबोचा। आरोपी की पहचान बिट्टू साहू उर्फ इंद्रकुमार साहू (उम्र 24 वर्ष, निवासी बाजारपारा, सकरी) के रूप में हुई। मौके से उसके कब्जे से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया।
थाना सकरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 537/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर पूर्व में भी मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस ने चाकू जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि क्षेत्र में गुंडागर्दी और असामाजिक गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सकरी पुलिस का संदेश स्पष्ट है कानून तोड़ने वालों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

