151 अपहृत बच्चों को परिवार से मिलाया…! बच्चों के परिजनों ने कहा धन्यवाद…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस ने जुलाई माह में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान अभियान में ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए 151 अपहृत बालक-बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों से मिलवाया।

पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर के निर्देशानुसार पूरे राज्य में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑपरेशन मुस्कान संचालित किया गया। बिलासपुर पुलिस ने इस दौरान 14 बालक और 137 बालिकाओं सहित कुल 151 बच्चों की दस्तयाबी की।

एसएसपी रजनेश सिंह ने इस अभियान को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जिले में लंबित सभी अपहरण प्रकरणों की स्वयं समीक्षा की। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को संवेदनशीलता पूर्वक एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

तकनीकी सहयोग को सशक्त करने और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने से बच्चों का लोकेशन विभिन्न राज्यों में प्राप्त हुआ।

पुलिस की टीमों ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में दस्तयाबी अभियान चलाया। महीनों और वर्षों से लापता बच्चे जब अपने परिजनों से मिले।

तो उनके चेहरे पर लौटी मुस्कान ने इस अभियान के नाम को सार्थक कर दिया। परिजनों ने बिलासपुर पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने इस सफलता पर पूरे जिले की पुलिस टीम को बधाई देते हुए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस अभियान ने उस दायित्व को मजबूती से पूरा किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जून माह में संचालित ऑपरेशन तलाश में भी बिलासपुर पुलिस ने 1056 गुमशुदा महिला-पुरुषों की दस्तयाबी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

लगातार दो अभियानों में मिली ऐतिहासिक सफलता ने बिलासपुर पुलिस की संवेदनशीलता और दक्षता को एक बार फिर साबित कर दिया है।

