बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}मित्रता दिवस पर श्री राम रसोई, बस स्टैंड चौक ने आज एक अनूठा संदेश दिया।
“सच्ची मित्रता सेवा में बसती है।”
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती पूनम अग्रवाल की मंगलमयी आरती के साथ हुई। इसके बाद श्री राम रसोई के संचालक श्री राजीव अग्रवाल ने आर्ट ऑफ लिविंग इन्ट्यूशन ग्रुप के नन्हे-मुन्ने बच्चों की कलाई पर मौली बांधकर उन्हें ‘श्री राम रसोई का मित्र’ बनाया।

पिछले एक महीने से निरंतर चल रही रोटी सेवा को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने सेवा भाव से 70 किलो आटा अर्पित किया। सेवा उपरांत बच्चों और उनके परिजनों ने प्रसाद ग्रहण कर इस पुण्य अवसर की आनंदमयी अनुभूति की।

कार्यक्रम का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग की सीनियर फैकल्टी एवं इंटरनेशनल योगा टीचर श्रीमती माधवी जी के सान्निध्य में हुआ।

इस दौरान मनीष स्वर्णकार और राजकुमार अग्रवाल ने भी सभी सेवादारों को मौली बांधकर मित्रता और सेवा का प्रतीक स्थापित किया।

यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक प्रेरणा बना कि मित्रता केवल उपहारों से नहीं, सेवा और संवेदनशीलता से गहरी होती है।

नन्हे बच्चों के हाथों से हुई यह सेवा उनके मन में संस्कार, संवेदनशीलता और समाजसेवा का बीज बो गई।

