बिलासपुर- {जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में शिरकत कर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी सीख दी। यह प्रेरक पहल मातृशक्ति के त्याग और धरती माँ के संरक्षण को एक सूत्र में पिरोती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के संजय अग्रवाल और उनकी माताजी कलावती देवी ने की। उन्होंने इस अनूठी पहल को सराहते हुए कहा कि हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है।

इस अवसर पर कौशल्या देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एक पौधा रोपित किया, जिसे माँ कौशल्या सम्मान” नाम दिया गया। उन्होंने कहा माँ जितनी दया, त्याग और संरक्षण देती है, ठीक उसी तरह वृक्ष धरती को जीवनदान देते हैं। हर व्यक्ति को साल में कम‑से‑कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में घरेलू महिलाएँ, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। सभी ने पौधों के संरक्षण और दैनिक जीवन में वृक्षों की उपयोगिता पर जागरूकता का संदेश फैलाते हुए प्रण लिया कि वे हर साल कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे।

इस पहल को मातृशक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संगम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की पत्नी के इस अभियान में सीधे भाग लेने से यह संदेश और भी प्रखर हुआ कि मातृप्रेम और पृथ्वी प्रेम साथ-साथ चल सकते हैं।
वृक्षारोपण से मानवता को अमृत मिलेगा।

