नशाखोरों पर कसी लगाम 7 युवकों पर हुआ मामला दर्ज…! दोबारा हरकत पर
सख़्त कार्रवाई की दी हिदायत…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] कोटा थाना प्रभारी तोफ सिंह की सख़्त कार्यवाही, नशाखोरों पर फिर बरसा पुलिस की सचेतक करवाई बारिश के मौसम में नदी-नाले उफान पर हैं और पिकनिक मनाने के नाम पर कई युवक पर्यटन स्थलों पर नशाखोरी में लिप्त पाए जा रहे हैं।

कोटा थाना प्रभारी तोफ सिंह ने इन असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने एक बार फिर सख्त कदम उठाए हैं।

पिछले सप्ताह कोरी डेम के पास 16 नशेड़ियों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद कुछ युवक नहीं सुधरे, इसलिए।

इस सप्ताह भी कोटा पुलिस ने वीकेंड पर पिकनिक स्पॉट्स पर दबिश देकर नशेड़ियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

थाना प्रभारी ने साथ ही लोगों को सावधान किया है कि बारिश के मौसम में उफनती नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।
जरा-सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है।

कोटा पुलिस की यह मुहिम न केवल नशाखोरी पर नकेल कसने के लिए है, बल्कि लोगों की जान की सुरक्षा और पर्यटन स्थलों की शांति बनाए रखने के लिए भी जारी रहेगी।


