जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में तिफरा के बछेरा तालाब से निकाली कांवर यात्रा…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] नंदी व गौमाता के संरक्षण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई व तिफरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बैनर भव्य कांवर यात्रा निकली।

तिफरा के बछेरा तालाब में पहले गौमाता की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद तालाब से जल लेकर यदुनंदन नगर स्थित शिव मंदिर के लिए कांवर यात्रा प्रारंभ हुई। कांग्रेस के कांवर यात्रा को लेकर एतिहात के तौर पर पुलिलस की मौजूदगी भी रही। पांच किलोमीटर के यात्रा के दौरान कांग्रेसजन गाेवंशों के संरक्षण को लेकर शहरवासियों के बीच अलग जगाते चल रहे थे।

तिफरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित कांवर यात्रा को लेकर तिफरा ब्लाक में उत्साह देखते ही बन रहा था। तय समय से पहले कांग्रेसजन व महिला कांग्रेस नेत्रियों का बछेरा तालाब पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। तालाब के पार में माहौल गजब का दिखाई दे रहा था। बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की वेशभूषा में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नजर आ रहे थे। बछेरा तालाब और आसपास का माहौल तीर्थ स्थल जैसे दिखाई दे रहा था। गेरुवा वस्त्र और कंधे पर उसी रंगे में रंगे कांवर। कांवर यात्रा में शामिल होने कांग्रेसजन व ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई थी।

सबसे पहले गौमाता का पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना और आरती उतारने के साथ ही सभी ने एकजूट होकर गोसंरक्षण की शपथ ली। शपथ लेने के बाद तालाब से जल भरकर कांवर यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के दौरान कांग्रेसजन लोगों को गोसंरक्षण के लिए प्रेरित करते चल रहे थे।
गर्म सड़कों पर चलने से पैरों में पड़े छाले…

बारिश के इस मौसम में आज दोपहर का मौसम बहुत ही गर्म हो गया था। तेज गर्मी और धूप के कारण सड़कें गर्म हो गई थी। कंधे पर कांवर और नंगे पैर कांवर यात्रा में शामिल हुए कांग्रेसजनों ने गजब का धैर्य दिखाया। बछेरा तालाब से यदुनंदन शिव मंदिर की दूरी पांच किलाेमीटर की है। गर्म सड़कों पर नंगे पैर चलने के कारण कांवर यात्रियों के पैरों में छाले भी पड़े, पर हिम्मत नहीं हारी। धैय रखा और यात्रा सीधे शिव मंदिर पहुंचने के बाद शिवजी में जलाभिषेक और संकल्प के बाद समापन हुआ।

इसलिए विजय की अगुवाई में निकली यात्रा…
नेशनल व स्टेट हाईवे के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर रोजाना गोवंश दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। नेशनल हाईवे की स्थिति और भी भयावह है। भारी वाहनों की चपेट में आकर गाेवंशों की मौत हो रही है। सड़क दुर्घटना में गोवंशों की हो रही मौत ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को विचलित कर दिया है। गोवंशों की सुरक्षा और संवर्धन को लेकर अभियान छेड़ दिया है। दो दिन पहले मोपका में ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक के तुरंत गोमाता की पूजा व आरती के बाद सभी कांग्रेसजनों की मौजूदी में गो संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई।

अभियान को आगे बढ़ाते हुए विजय केशरवानी ने अब नंदी व गौमाता संरक्षण के लिए कांवर यात्रा निकालने का निर्णय लिया,उनके इस निर्णय में तिफरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी भी बराबर की सहभागिता निभाते नजर आई।
यात्रा से पहले ताला रुद्र शिव का किया दर्शन…

कांवर यात्रा से पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी सावन सोमवार के अंतिम सोमवार को मनियारी नदी के किनारे स्थित रुद्र शिव का दर्शन किया। शिव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना के बाद मोहभट्ठा स्थित महादेव मंदिर पहुंचे। शिव मंदिर में पूजा अर्चना,जलाभिषेक के बाद महाआरती में शामिल हुए। यहां से सीधे तिफरा स्थित बछेरा तालाब पहुंचे। बछेरा तालाब से विजय की अगुवाई में यदुनंदन नगर शिव मंदिर के लिए कांवर यात्रा प्रारंभ हुई।

एफआईआर की औपचारिकता के बजाय, करें ठोस उपाय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने गाेवंशों को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और एफआईआर को नाकाफी बताते हुए कहा कि इस औपचारिकता को छोड़कर सबसे पहले गोवंशों की सुरक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। गोठानों व सुरक्षित जगहों पर चारा,पानी व बारिश से बचाव के साधन के साथ गाेवंशों को रखना काम करना होगा।

कवड़ यात्रा में प्रमुख रूप से ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, पूर्ब विधायक सियाराम कौशिक, राजेंद्र शाहू (डब्बू) पार्षद गायत्री साहू, बृजेश शर्मा , संत सर्वे, महेश ठाकुर, राजेश साहू, सोभा चहिल, हरमेन्द्र शुक्ला, रोमहर्ष शर्मा, शिव यादव, अमित यादव, बंटी साहू, गौरव सिंह, अक्षय नवरंग, सचिन भवानी, बाबा खान, कालेश्वर कौशिक, दीपक कौशिक, मिश्रीलाल साहू, राजेश कश्यप, संजय सिंघानी, अजय मनहरे, राजेश कोशले, संजू कौशिक, राहुल पटेल, मनदीप सिंह, संतोषी यादव, सुरुज कुमारी साहू, चम्पा कश्यप, श्यामा साहू, उर्मिला साहू, तिजमत साहू, परदेशनिन साहू, शिवकुमारी साहू, श्यामा साहू, सुरेश यादव, नरसिंह वैष्णव, पूनम यादव, रेखा यादव, सुनीता यादव, मधु यादव, जानकी साहू, रानी जांगड़े, विनीता सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

