मिला आश्वासन बोले राहुल…
सेन समाज को टिकट और संगठन में मिलेगा सम्मानजनक स्थान…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] नई दिल्ली के 10 जनपथ में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से बिलासपुर के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने लगभग डेढ़ घंटे की विशेष बैठक की। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद के नेतृत्व में देशभर से सेन-सैनी समाज के डेढ़ दर्जन शीर्ष नेता मौजूद रहे।
बैठक में त्रिलोक श्रीवास ने अति पिछड़ा वर्ग और कामगार जातियों नाई, धोबी, कोष्टा, जुलाहा, लोहार, बढ़ई, चौरसिया, दर्जी, कलार, केवट-मल्लाह, निषाद, धीवर, मरार, रावत, कहर आदि को कांग्रेस संगठन और चुनावी टिकट में वरीयता देने का मजबूत प्रस्ताव रखा। राहुल गांधी ने सभी सुझावों को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा पार्टी आने वाले समय में सेन समाज और अति पिछड़ा वर्ग को संगठन व टिकट दोनों में उचित प्रतिनिधित्व देगी।
त्रिलोक श्रीवास ने स्पष्ट किया कि उनका समाज कांग्रेस को निरंतर समर्थन देता आया है और वे स्वयं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी प्रचार में सक्रिय रहते हैं, लेकिन लगातार टिकट से वंचित रहे हैं। उन्होंने मांग रखी कि हर प्रदेश में विधानसभा की 2 और लोकसभा की 1 सीट सेन समाज को मिले।

बैठक में डॉ. योगेंद्र योगी, डॉ. महेंद्र गहलोत, राजेंद्र सेन, सी.के. ठाकुर, कुणाल कुमार, धर्मराज, विनोद सेन, अंकित ठाकुर, दीपक कुमार और दीपक खारिया जैसे राष्ट्रीय नेता उपस्थित रहे।
इस ऐतिहासिक मंत्रणा को सेन समाज की राजनीतिक भागीदारी और कांग्रेस संगठन में मजबूत उपस्थिति की दिशा में निर्णायक कदम माना जा रहा है।

