प्रदेश के 31 लाख उपभोक्ताओं को पूर्ववत मिलेगा लाभ…!
15 लाख बीपीएल परिवारों को मिलती रहेगी मुफ्त बिजली….!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने वाली हॉफ बिजली बिल योजना में युक्तियुक्त संशोधन करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पूर्ववत मिलता रहेगा, इसलिए उपभोक्ताओं को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
राज्य सरकार ने अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50% रियायत देने का निर्णय लिया है। वर्तमान में राज्य में 45 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवार हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत यानी 31 लाख परिवारों की मासिक खपत 100 यूनिट से कम है। इनमें 15 लाख बीपीएल परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी और वे हॉफ बिजली बिल योजना के अन्य सभी लाभ यथावत प्राप्त करते रहेंगे।
इसके साथ ही, सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को तेजी से लागू करना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर अधिकतम ₹1,08,000/- तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
1 किलोवॉट प्लांट: औसतन 120 यूनिट/माह उत्पादन, ₹45,000 सब्सिडी, उपभोक्ता योगदान ₹15,000
2 किलोवॉट प्लांट: औसतन 240 यूनिट/माह उत्पादन, ₹90,000 सब्सिडी, उपभोक्ता योगदान ₹30,000
3 किलोवॉट प्लांट: औसतन 360 यूनिट/माह उत्पादन, ₹1,08,000 सब्सिडी, उपभोक्ता योगदान ₹72,000 (ऋण सुविधा उपलब्ध)
2 किलोवॉट या अधिक क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ता 25 वर्षों तक 200 यूनिट से अधिक बिजली प्रतिमाह स्वयं उत्पादन कर सकते हैं। इससे वे हॉफ बिजली योजना से अधिक बचत करेंगे और अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर आय अर्जित कर सकेंगे।
राज्य सरकार की यह रणनीतिक पहल सस्ती बिजली, स्थायी बचत और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ का भी प्रतीक बनेगी।
संदेश स्पष्ट है चिंता न करें, लाभ यथावत रहेगा और सौर ऊर्जा से भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।

