आज भी जनदर्शन में सुनीं सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याएं दिए निराकरण के निर्देश…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने वाले कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आए सैकड़ों ग्रामीणों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए।
जनदर्शन के दौरान कलेक्टर न केवल ग्रामीणों की व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से रूबरू हुए, बल्कि किसानों से खेती-किसानी की मौजूदा स्थिति और खाद-बीज की उपलब्धता पर भी चर्चा की। कलेक्टर के साथ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे और लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया।

जनदर्शन में सामने आई प्रमुख समस्याओं में अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग घुटकू के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर उपसरपंच द्वारा किए गए अवैध निर्माण की शिकायत की। कलेक्टर ने इस पर PWD को तत्काल जांच के निर्देश दिए।
शिक्षा की सुविधा बढ़ाने की मांग पोड़ी के ग्रामीणों ने शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कमरे की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

भूमि मुआवजा और आर्थिक सहायता मस्तुरी की धीरजा बाई ने भूमि मुआवजा और चांटीडीह की पुन्नीबाई यादव ने बेटी की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने इन मामलों को भू-अर्जन शाखा और एसडीएम बिलासपुर को सौंपा।
सामाजिक एवं नागरिक सुविधाएं: ग्राम बाम्हू के चंदन सूर्यवंशी को ट्राइसिकल दिलाने हेतु समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए। वहीं, वार्ड 25 के नागरिकों की तालाब संरक्षण और सौंदर्यीकरण की मांग को नगर निगम को भेजा।

विद्युत आपूर्ति की समस्या पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में नया ट्रांसफार्मर लगाने के आवेदन पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग को तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के इस जनदर्शन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे जनता की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान देने में संवेदनशील और सक्रिय हैं। उनके सहज और सकारात्मक रवैये ने ग्रामीणों और शहरवासियों में भरोसा जगाया कि प्रशासन उनके साथ है।

