100 यूनिट हाफ बिल योजना को बताया छलावा…! 400 यूनिट योजना लागू करने की मांग…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व ग्रामीण) ने सीएसईबी तिफरा कार्यालय का घेराव करते हुए विष्णुदेव साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता को छल रही है और 100 यूनिट हाफ बिल योजना महज “दिखावा” है, जिससे किसी उपभोक्ता को वास्तविक लाभ नहीं मिलेगा।
कांग्रेस जन दोपहर 2 बजे कांग्रेस भवन से रैली निकालकर तिफरा कार्यालय पहुंचे।

हाथों में झुलने वाले पंखे और टेबल फैन लिए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की
“जनता कर रही हाय-हाय, विष्णुदेव साय-साय” “छत्तीसगढ़ को बचाना है, अडानी को भगाना है” “मोदी-अडानी भाई-भाई”
कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों पर बिजली विभाग ने ताले जड़ दिए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इस घेराव में तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

कांग्रेस का आरोप ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट बिजली हाफ योजना से 44 लाख उपभोक्ताओं को हर महीने राहत मिलती थी। पाँच वर्षों में एक-एक परिवार को 40-50 हजार रुपये तक का लाभ मिला। जबकि भाजपा सरकार की 100 यूनिट योजना “बेअसर” है, क्योंकि गरीब उपभोक्ता भी आज 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करता है। 101 यूनिट खपत होते ही पूरा बिल देना पड़ता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ साल में सरकार चार बार बिजली दरें बढ़ा चुकी है, खासतौर पर कृषि पंपों पर सबसे ज्यादा बोझ डाला गया। स्मार्ट मीटर से त्रुटिपूर्ण और हजारों रुपये तक के बिल दिए जा रहे हैं।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में समृद्ध राज्य है, फिर भी उपभोक्ता महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं। संसाधन
जल, जंगल, जमीन उद्योगपतियों को बेचे जा रहे हैं, जंगल कटने से वन्यजीवों का गांव-शहर की ओर रुख बढ़ रहा है और मानव-हाथी संघर्ष तेज हो रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गरजे नेता
घेराव से पहले कांग्रेस भवन में हुई प्रेस वार्ता में पांडेय और केशरवानी ने कहा
100 यूनिट योजना का लाभ वास्तविक रूप से किसी को नहीं मिलेगा।
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद से अनाप-शनाप बिल आ रहे हैं।
भाजपा सरकार बिजली पर चार बार बढ़ोतरी कर जनता को लूट रही है।
केंद्र की नीतियों और महंगे कोयले के कारण उत्पादन लागत बढ़ी, जिसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है।
कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि वह भूपेश सरकार की 400 यूनिट हाफ

