घूमंतू मवेशियों की समस्या पर उठाएं ठोस कदम…! गाँव के स्तर पर ही ऐसी व्यवस्था बनानी होगी कि सड़क पर न आये पशु…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] जिले में घूमंतू मवेशियों की समस्या पर अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बिल्हा ब्लॉक में अधिकारियों, सरपंचों, सचिवों और कोटवारों की बैठक लेकर स्पष्ट संदेश दिया पशु हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि हम इनका सही प्रबंधन करेंगे, तो यह क्षेत्र आत्मनिर्भरता की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ेगा।

बैठक में मुख्य मार्गों और सड़कों पर घूमते मवेशियों के प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि गाँव के स्तर पर ही ऐसी व्यवस्था बनानी होगी कि पशु सड़क पर न आएं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सरपंचों ने दिए प्रेरक सुझाव
बैठक में सरपंचों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पशु नहीं, यह हमारा पशुधन है।हमारी असली संपत्ति। जब तक गाँव में पशुओं का सम्मान नहीं लौटेगा, तब तक समाधान अधूरा रहेगा।
कलेक्टर ने इन सुझावों की सराहना करते हुए सभी ग्राम पंचायतों को ‘पशुप्रबंधन कार्य योजना’ बनाने के निर्देश दिए।
जल संरक्षण और पर्यावरण को भी मिली प्राथमिकता

बैठक में जल संरक्षण पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे पानी बचाने और भंडारण के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने बताया कि बिल्हा ब्लॉक में 12 हजार से अधिक सोखता गड्ढे बनाए गए हैं और 65 हजार पौधे रोपे गए हैं।

संदेश साफ है। अगर हम अपने मवेशियों की रक्षा और जल संरक्षण पर ध्यान देंगे, तो गाँवों की समृद्धि और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होगी। यह पहल न सिर्फ पशुओं की जिंदगी बचाएगी, बल्कि पूरे ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

