जीवन की हर कठनाई माता पिता से करें सांझा बनाएं मार्गदर्शक…!
मुंगेली-[जनहित न्यूज़] पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस द्वारा संचालित ‘पहल अभियान’ का उद्देश्य न केवल छात्रों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देना है, बल्कि उन्हें बेहतर इंसान बनने की दिशा में प्रेरित करना भी है। इसी क्रम में सरगांव स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक आवासीय विद्यालय में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 800 विद्यार्थी और 70 शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी भोजराम पटेल ने बच्चों को रावण की कथा के माध्यम से यह संदेश दिया कि जैसे रावण छल से सीता को हरकर ले गया, वैसे ही आज सोशल मीडिया पर WhatsApp और Instagram जैसे प्लेटफॉर्मों पर अज्ञात लोग हमें धोखे से फँसा सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अनजान लोगों की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और सतर्क रहें। यह आज के डिजिटल युग में एक अत्यंत महत्वपूर्ण संदेश था।

माँ से करें संवाद सबसे भरोसेमंद मार्गदर्शक:-,
एसपी श्री पटेल ने बच्चों को यह प्रेरणा भी दी कि वे अपने जीवन की हर महत्वपूर्ण बात अपनी माँ से साझा करें। उन्होंने अपनी माँ के साथ के रिश्ते का उदाहरण देकर बताया कि माँ एक सच्ची मित्र होती है, जो कभी गलत राह नहीं दिखाती। बच्चों को जीवन में आत्मविश्वासी, शिक्षित और संस्कारी बनने की प्रेरणा दी गई।

सीईओ प्रभाकर पांडे और अन्य अतिथियों का मार्गदर्शन सीईओ प्रभाकर पांडे ने अपने बचपन की घटनाओं को साझा करते हुए बच्चों को यह सिखाया कि हर गलती एक सीख होती है। तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, त्रिमूर्ति संस्था के एमडी राजेश त्रिवेदी, एजुकेशन डायरेक्टर शैलजा स्वामी सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों को उत्साहित किया।

महत्वपूर्ण जागरूकता साइबर क्राइम, नशामुक्ति और POSCO एक्ट
पुलिस अधिकारी शत्रुहन खूंटे, बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसायटी, महासमुंद) ने बच्चों को साइबर अपराध, यातायात नियमों, नशामुक्त जीवन, एवं POSCO एक्ट के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि किस तरह छोटे से लापरवाही से बड़ा अपराध हो सकता है और कैसे सतर्क रहकर हम सुरक्षित रह सकते हैं।

रचनात्मक गतिविधियाँ और पुरस्कार वितरण:-
कार्यक्रम के अंत में ‘पहल’ अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जो बच्चों के लिए न केवल मनोरंजक बल्कि शिक्षाप्रद भी रहा। ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

आभार व सहयोग
संस्था की ओर से एजुकेशन डायरेक्टर शैलजा स्वामी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में पुलिस विभाग, विद्यालय प्राचार्य व शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।


