बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए तीन व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की है। मंगला, उसलापुर एवं आकाश नगर क्षेत्र के नागरिकों से विगत दिनों लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग आपराधिक प्रवृत्ति की गतिविधियों में संलिप्त होकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन के निर्देशन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं।

- राहुल श्रीवास, पिता जीवनलाल श्रीवास, उम्र 31 वर्ष, निवासी दइहानपारा, थाना सरकंडा।
- राहुल यादव उर्फ सोनू, पिता केदारनाथ यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी मंगल जेपी विहार, थाना सिविल लाइन।
- राजा वर्मा, पिता अवध राम वर्मा, उम्र 35 वर्ष, निवासी गंगानगर, थाना सिविल लाइन।
इन तीनों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। - थाना सिविल लाइन पुलिस ने आमजन को भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की सख़्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

