प्रतिभाओं ने हथेलियों
पर बिखेरा रचनात्मक रंग…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में आज सावन की हरियाली के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


प्रतियोगिता में अजंता, एलोरा, नालंदा और तक्षशिला हाउस के प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मकता और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहंदी के माध्यम से आकर्षक और सुंदर डिजाइन प्रस्तुत की।


निर्णायक के रूप में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया।
वरिष्ठ वर्ग में…

- प्रतिष्ठा चौबे प्रथम
- नीलिमा बुनकर द्वितीय
- चाहत यादव द्वितीय
- आर्य मिश्रा तृतीय
- दृष्टि साहू तृतीय
- सिद्धि गढ़ेवाल तृतीय
- सोनम देवांगन सांत्वना पुरस्कार
कनिष्ठ वर्ग में… - निकिता गंधर्व प्रथम
- इशिका साहू द्वितीय
- कंचन बुनकर द्वितीय
- आयुषी शर्मा तृतीय
- निष्ठा सिंह तृतीय
- मौली ठाकुर सांत्वना पुरस्कार
कक्षा चौथी में - वैष्णवी ठाकुर प्रथम
- प्रज्ञा उपाध्याय द्वितीय
- रुचि साहू तृतीय
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती निवेदिता सरकार ने विद्यार्थियों को बताया कि सावन के महीने में मेहंदी लगाने की परंपरा न केवल सौंदर्य से जुड़ी है, बल्कि यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है और शरीर को ठंडक प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मेहंदी सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सपना यादव का विशेष योगदान रहा। पूरे आयोजन ने विद्यालय परिसर में रचनात्मकता, उत्साह और सांस्कृतिक सौंदर्य का अनूठा वातावरण निर्मित किया।

