दो बड़ी चोरियों का मामला सुलझा… आरोपी गिरफ्तार…3.5 लाख का माल बरामद…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर थाना सरकंडा एवं एसीसीयू पुलिस की संयुक्त टीम ने महज़ 6 घंटे में खमतराई रोड पर हुई दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गीता ज्वेलर्स से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और ओम मेडिकल स्टोर से चोरी की गई नगदी सहित कुल ₹3,50,000 का मषरूका बरामद किया है।

ऐसे खुला मामला…
8 अगस्त 2025 की सुबह गीता ज्वेलर्स और ओम मेडिकल स्टोर के संचालकों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गए हैं।

शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई गई।

सीसीटीवी ने खोला राज
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की पहचान मुखबिर की मदद से की गई। मुखबिर ने जानकारी दी कि संदिग्ध स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी में मजदूरी करता है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विशु लहरे उर्फ ढोलू (25 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में उसने दोनों वारदातों को कबूल करते हुए चोरी का पूरा मषरूका बरामद करा दिया।

बरामदगी सोने-चांदी के आभूषण
नगदी 3,000 (गीता ज्वेलर्स)
नगदी 2,700 (ओम मेडिकल)
टीम का सराहनीय योगदान…
इस सफलता में थाना सरकंडा के सउनि शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजय जांगड़े, सत्य कुमार पाटले तथा एसीसीयू के प्र.आर. आतिश पारिक, आर. रवि यादव, तदबीर पोर्ते और राहुल सिंह की अहम भूमिका रही।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहरवासियों में कानून व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

