कर्तव्य के प्रति नजरअंदाज करना टी.आई. कोतवाली को पढ़ा भारी…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण रखने में विफलता और कर्तव्य में लापरवाही के गंभीर आरोपों के चलते हुई है।

सूत्रों के अनुसार विवेक पांडेय की कार्यशैली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है। आम नागरिक तो छोड़िए, वे पत्रकारों के फोन तक नहीं उठाते थे। आपात स्थितियों में भी उनकी चुप्पी और उपलब्ध न रहने की प्रवृत्ति से शिकायतकर्ता
मीडिया और यहां तक कि पुलिस विभाग के आंतरिक संचार में भी बाधा आती रही।
यह मामला उस समय और गंभीर हो गया जब 5 अगस्त की रात थाना सिटी कोतवाली में दर्ज एक मामले में समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई।

जिसके परिणामस्वरूप 8 अगस्त को रिपोर्टकर्ता दीपक साहू की हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ संदेश दिया है कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस महकमे में माना जा रहा है कि पांडेय का फोन न उठाना और शिकायतों को अनसुना करना उनकी पेशेवर छवि को लगातार धूमिल करता रहा, और यही रवैया उनके खिलाफ कार्रवाई की बड़ी वजह बना।


