बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} जिला कुरमी समाज बिलासपुर के पदाधिकारियों
अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कौशिक और छतौना अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने आज समाज के लिए 2 एकड़ भूमि कुरमी भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित की।

इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पारित कराने में सरपंच प्रमोद सूर्यवंशी और उप सरपंच सोनू कौशिक के सराहनीय योगदान को समाज ने खुले दिल से सराहा। पदाधिकारियों ने सरपंच, उपसरपंच और सचिव का सादर आभार व्यक्त किया।

प्रस्तावित भूमि नेशनल हाइवे-130 से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे भविष्य में समाज के कार्यक्रमों और गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी। कुरमी समाज के इस ऐतिहासिक कदम से समाजजनों में उत्साह का माहौल है।


