जमीन खाली कर बेदखली का कर दिया फरमान जारी…बरसात के बीच उजड़ने का खतरा विधायक से मोहलत की
लगाई गुहार…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]बरसाती बादलों के बीच इंद्रपुरी की गलियों में डर का साया मंडरा रहा है। रेलवे ने जमीन खाली करने का आदेश थमा दिया है, जिससे वर्षों से झोपड़ियों में गुजर-बसर करने वाले सैकड़ों परिवारों पर बेघर होने की तलवार लटक गई है। लाइन विस्तार के नाम पर आया यह नोटिस उनके सिर से छत छीनने का ऐलान जैसा है।
रविवार को प्रभावितों का एक जत्था बिल्हा विधानसभा के विधायक धरमलाल कौशिक के दरवाजे पहुंचा।

बरसात खत्म होने तक मोहलत की मांग करते हुए उन्होंने दिसंबर तक का समय देने की गुहार लगाईताकि खुले आसमान के नीचे रात गुजारने से पहले वे कोई ठिकाना तलाश सकें। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीगे मौसम में घर उजड़ना, मानो जिंदगी को पानी में बहा देने जैसा होगा।

विधायक कौशिक ने भरोसा दिलाया कि वे रेलवे से बात करेंगे और कोशिश करेंगे कि बरसात में किसी का आशियाना न उजड़े।

विडंबना यह है कि बारिश से बचने के लिए लोग छतों के नीचे सिमटे हैं, और उसी वक्त उनकी छत ही खतरे में है।

