जीरो टॉलरेंस’ नीति पर मुंगेली पुलिस की कार्रवाई में नया इतिहास लिखने शुरू हुई तैयारी…!
मुंगेलीये-{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक बार फिर अपने सख्त और सक्रिय नेतृत्व की मिसाल पेश करते हुए जिले में अपराधों पर नकेल कसने का बिगुल फूंक दिया है। 12 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में हुई अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में दी हिदायत
लंबित मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं होगी, कार्रवाई में कोताही करने वालों पर गाज गिरेगी।

बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे। एसपी पटेल ने महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों, गंभीर मामलों, लंबित मर्ग और साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से cybercrime.gov.in और हेल्पलाइन नंबर 1930 से प्राप्त मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा।
ऑपरेशन बाज अपराधियों पर शिकंजा
भोजराम पटेल ने “ऑपरेशन बाज” के तहत अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा, नशीली दवाओं और अन्य नशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सामुदायिक पुलिसिंग और जागरूकता
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्कूल-कॉलेज में “अभियान पहल” के तहत कार्यक्रम आयोजित कर नशे के दुष्परिणाम, यातायात नियमों और साइबर ठगी से बचाव के बारे में जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सिर्फ अपराधियों से लड़ना ही नहीं, बल्कि नागरिकों का विश्वास भी जीतना होगा।
सख्त चेतावनी समझौते की कोई गुंजाइश नहीं

भोजराम पटेल ने साफ कहा जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है, जो अपने कर्तव्यों में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी नवनीत पाटिल, डीएसपी संजय साहू, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा सहित सभी थाना/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
मुंगेली में यह सख्त समीक्षा बैठक इस संदेश के साथ समाप्त हुई कि
अपराधियों के लिए अब मुंगेली में कोई जगह नहीं, कानून की पकड़ से बच पाना नामुमकिन होगा।

