हैंड्सग्रुप का मानवीय अभियान…!
500 सफल नेत्रदान कर अंधकार में डूबी ज़िंदगियों को सुंदर दुनिया से कराया रूबरू…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर वर्षों से नेत्रहीनों की आँखों में रौशनी भरने वाले हैंड्सग्रुप ने 500 सफल नेत्रदान कर अंधकार में डूबी ज़िंदगियों को इस सुंदर दुनिया से रूबरू कराने का अद्वितीय और पुनीत कार्य किया है। समाज सेवा की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हैंड्सग्रुप और सहयोगी संस्थाओं द्वारा निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन होटल आनन्द इम्पीरियल, व्यापार विहार में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा:
हैंड्सग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने बताया कि इस बार अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ निःशुल्क देंगे और साथ ही अपोलो द्वारा विटामिन B12, HbA1c, CBC, ECG और जनरल वाइटल्स जैसी जांच भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर में होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. एस. के. चाँदनी व डॉ. नम्रता जैसवानी, आहार विशेषज्ञ सिद्धि उभरानी तथा सपना चश्मा घर द्वारा नेत्र जांच की सुविधा होगी। रक्तदान शिविर एकता ब्लड बैंक द्वारा आयोजित होगा और शिविर में आयुष्मान कार्ड भी निःशुल्क बनाए जाएंगे।
शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ सेवाएँ…
गैस्ट्रोएंटेरो लॉजिस्ट जनरल मेडिसिन
ऑर्थोपेडिक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
त्वचा रोग विशेषज्ञ जनरल सर्जन फिजियोथैरेपी हृदय रोग विशेषज्ञ
आयोजन में शहर के प्रमुख अतिथि भी शामिल होकर जनसेवा को प्रेरित करेंगे। हैंड्सग्रुप ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाएँ और रक्तदान कर मानवता के इस महायज्ञ में योगदान दें।


