बिलासपुर-[जनहित न्यूज] उड़ीसा के कटक में निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बीजू पटनायक फिल्म और टीवी इंस्टिट्यूट में किया गया इस दौरान देश एवं विदेश की विभिन्न फिल्मों को अवार्ड दिए गए इस फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म स्क्रीन को बेस्ट सोशल अवेयरनेस फिल्म का अवार्ड मिला। यह अवार्ड फिल्म के अभिनेता और निर्देशक अखिलेश पांडे को दिया गया अखिलेश पांडे को यह अवार्ड बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंद नामदेव के हाथों से दिया गया अखिलेश ने अपनी फिल्म की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया और कहा कि यह अकेले नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम की सफलता है।
इस दौरान अखिलेश ने फेस्टिवल के डायरेक्टर अनिल दुबे का धन्यवाद किया और अखिलेश ने उनसे अगले साल फेस्टिवल को बिलासपुर में करने के लिए कहा जिससे कि फेस्टिवल के डायरेक्टर अनिल दुबे ने कटक में ही घोषणा कर दी की अगले साल यह फेस्टिवल बिलासपुर में आयोजित किया।
जाएगा आपको बता दें कि अनिल दुबे बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं जिन्होंने चिड़ियाघर, लापतागंज, नीली छतरी वाले जैसे अनेकों सीरियल का निर्देशन किया है इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि यह संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है की एक छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट सोशल अवेयरनेस फिल्म का अवार्ड दिया गया और उससे भी बड़ी बात यह है कि अगले साल इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बिलासपुर में होने जा रहा है।

