तोरवा पुलिस की कार्रवाई आरोपी को न्यायालय में किया गया पेश हुई जेल…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाला फरार आरोपी चढ़ा तोरवा पुलिस के हत्थे। सट्टा खाईवाल अजय हरजानी को घेराबंदी कर पुलिस ने धर-दबोचा। पुलिस का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पर तगडा ’’प्रहार‘‘। अन्य बड़े खाईवालो की पता तलाश जारी।
थाना तोरवा से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत सटोरियो को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) गगन कुमार भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर पूर्व में ऑनलाइन सट्टा के प्रकरण में फरार सट्टा खाई वालों की पता तलाश की जा रही थी। पूर्व में सट्टा खाई वालों तक रकम पहुंचाने वाले योगेश बोधवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। जो प्रकरण में संलिप्त सट्टा खाईवाल अजय हरजानी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 153/2025
धारा 7(1) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 112(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
अजय हरजानी पिता परमानंद हरजानी उम्र 34 साल पता बंगाली पारा गली नंबर 2 सरकंडा बिलासपुर…अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।

