44 नग पाव देशी शराब 7.920 लीटर शराब सहित स्कूटी जब्त…
सरगांव पुलिस की कार्रवाई…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और ऑपरेशन बाज अभियान के तहत सरगांव पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक और करारी चोट की है। सरगांव क्षेत्र के मौहार पारा में दबिश देकर पुलिस ने स्कूटी से देशी शराब की खेप ले जा रहे आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पकड़ा गया।

आरोपी गिरफ्तार:
आरोपी देवेश साहू पिता रामकुमार साहू (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम सरगांव, स्कूटी क्रमांक CG 22X 0225 में एक काले बैग में देशी शराब की पेटियां भरकर परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके पर बैग से 44 नग पाव देशी शराब, कुल 7.920 बल्क लीटर बरामद की, जिसकी कीमत लगभग ₹3,960 आँकी गई। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की कीमत ₹20,000 भी जब्त की गई।
अभियान के तहत कार्रवाई।
मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल निर्देशन में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 110/25, धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है।
सरगांव पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन बाज के तहत अवैध नशा बिक्री और परिवहन करने वालों पर इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया प्रधान आरक्षक मुकेश कुर्रे एवं आरक्षक हकीम अली की सराहनीय
भूमिका रही।

