देशभक्ति के रंग में रंगा ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोटरी क्वीन्स बिलासपुर ने एक अनोखी मिसाल पेश की, जब उन्होंने एन.एफ.बी. ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय पहुँचकर दृष्टिबाधित बालिकाओं के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मनाया। नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड, नई दिल्ली द्वारा संचालित और छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त इस विद्यालय की प्रतिभाशाली बालिकाओं ने अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारती सालूँके (सचिव रोटरी क्वीन्स बिलासपुर) द्वारा तिरंगा फहराने और दीप प्रज्वलन से हुआ। राष्ट्रगान की गूँज ने माहौल को देशभक्ति के भाव से भर दिया। मंच पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, कविता पाठ, प्रेरक भाषण, हास्य-चुटकुले और भावपूर्ण गायन जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

मुख्य अतिथि भारती सालूँके ने कहा इन नन्हीं बालिकाओं का जोश, आत्मविश्वास और लगन प्रेरणा का स्रोत है। आज का दिन मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहेगा।

इस अवसर पर रिम्पी होरा, अंजु अग्रवाल, स्वाति श्रीवास्तव, अल्का अग्रवाल, रश्मि जैन, रश्मि पयरिया, स्मिता जैन, रिंकी गांधी सहित रोटरी क्वीन्स की कई सदस्याएं, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रिंसिपल उपस्थित रहे।

टीम ने बच्चों को उपहार और सम्मान प्रदान किए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की चमक और भी बढ़ गई।

कार्यक्रम के अंत में नाश्ता और मिठाई वितरित की गई और सभी ने एक स्वर में देशभक्ति गीत गाकर समारोह का समापन किया।

विद्यालय प्रबंधन ने रोटरी क्वीन्स बिलासपुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के लिए यादगार होते हैं, बल्कि समाज में समानता, सहयोग और प्रेम का संदेश भी देते हैं।

एक साथ, एक स्वर, एक तिरंगा यही है आज़ादी का असली अर्थ।

