बिहान की 30 दीदियों को सौंपा ड्राइविंग लाइसेंस स्वयं ई-रिक्शा पर सवारी कर प्रशिक्षण की गुणवत्ताभी परखी…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बिलासपुर के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एक और सराहनीय पहल को गति दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में आयोजित 30 दिवसीय महिला ई-रिक्शा एवं चारपहिया वाहन चालक प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कलेक्टर ने स्वयं पहुँचकर बिहान की 30 दीदियों को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किए और उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान दी।
कार्यक्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने न केवल दीदियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि स्वयं ई-रिक्शा पर सवारी कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी परखी।

उन्होंने कहा…यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आजीविका के
नए अवसर देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। महिलाएँ आज हर क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं।कलेक्टर ने यह भी आश्वस्त किया कि प्रशासन भविष्य में ऐसे और कौशल विकास कार्यक्रमों का विस्तार करेगा।

जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाएँ आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल ने बिहान योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, वहीं संस्थान के निदेशक श्री राजेंद्र कुमार साहू ने महिलाओं की मेहनत और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक रामेंद्र गुर्जर, अग्रणी प्रबंधक दिनेश कुमार उरांव, वरिष्ठ संकाय श्रीमती दीप्ति मंडल, प्रमुख प्रशिक्षक दिलीप साहू, संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी एवं भारतीय स्टेट बैंक पेंशन एसोसिएशन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बिहान दीदियों की मुस्कान और आत्मविश्वास यह साबित करता है कि जब प्रशासन, प्रशिक्षण और इच्छाशक्ति एक साथ हों, तो बदलाव तय है।

